Tuesday 15 October 2013

वे ठौर-ठिकाने - अवनीश सिंह चौहान

बीत रहे
दिन और महीने
बीत रहे हैं पल
यादों में 
वे ठौर-ठिकाने
नैनों में मृदुजल

ताल घिरा
पेड़ों से जैसे
घिरे हुए थे बाहों में 
कूज रहे सुग्गे
ज्यों तिरियां
गायें सगुन उछाहों में 

आँचल में
मधुफल टपका है
चूम लिया करतल

शाम, जलाशय
तिरते पंछी
रात पेड़ पर आ बैठे 
चक्कर कई लगाकर
हम तुम
झुरमुट नीचे जा बैठे

पर फड़काकर
पंछी कहते
देर हुई घर चल



No comments:

Post a Comment

नवगीत संग्रह ''टुकड़ा कागज का" को अभिव्यक्ति विश्वम का नवांकुर पुरस्कार 15 नवम्बर 2014 को लखनऊ, उ प्र में प्रदान किया जायेगा। यह पुरस्कार प्रतिवर्ष उस रचनाकार के पहले नवगीत-संग्रह की पांडुलिपि को दिया जा रहा है जिसने अनुभूति और नवगीत की पाठशाला से जुड़कर नवगीत के अंतरराष्ट्रीय विकास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हो। सुधी पाठकों/विद्वानों का हृदय से आभार।