एक ट्रैक पर
रेल ज़िंदगी
रेल ज़िंदगी
कब तक?
कितना सफ़र सुहाना
धक्का-मुक्की
भीड़-भड़क्का
बात-बात पर
चौका-छक्का
चोट किसी को
कितना सफ़र सुहाना
धक्का-मुक्की
भीड़-भड़क्का
बात-बात पर
चौका-छक्का
चोट किसी को
लेकिन किसकी
ख़त्म कहानी
किसने जाना
एक आदमी
ख़त्म कहानी
किसने जाना
एक आदमी
दस मन अंडी
लदी हुई है
पूरी मंडी
किसे पता है
लदी हुई है
पूरी मंडी
किसे पता है
कहाँ लिखा है
किसके खाते
किसके खाते
आबोदाना
बिना टिकट
बिना टिकट
छुन्ना को पकड़े
रौब झाड़ कर
टी.टी. अकड़े
कितना लूटा
रौब झाड़ कर
टी.टी. अकड़े
कितना लूटा
और खसोटा
'सब चलता'
कह रहा ज़माना!
कह रहा ज़माना!
एक अच्छी कविता के लिए धन्यवाद।
ReplyDeleteMY BLOG
http://yuvaam.blogspot.in/