फटे बाँस में
पाँव अड़ाकर
चलता उसका था खाता
भार बना
धरती का घूमे
जैसे कोई था हथियार
इसे डराए, उसे सताए
बनता सबका तारनहार
किससे कितना
लाभ कमाना
उसका इतना था नाता
हुक्का-पानी
बन्द उसी का
जिसने भी ना मानी बात
करे फ़जीहत मग में उसकी
दिखा-दिखा अपनी औक़ात
घड़ा पाप का
भरा हुआ था
फिर क्यों, किसको वह भाता
बाहुबली था
राजनीति में-
पाँव जमाकर छोड़ी छाप
बना सरगना ‘अपने दल’ का
बैर बढ़ाकर अपने आप
राम नाम सत
आया जल्दी
माटी उसका था खाता
पाँव अड़ाकर
चलता उसका था खाता
भार बना
धरती का घूमे
जैसे कोई था हथियार
इसे डराए, उसे सताए
बनता सबका तारनहार
किससे कितना
लाभ कमाना
उसका इतना था नाता
हुक्का-पानी
बन्द उसी का
जिसने भी ना मानी बात
करे फ़जीहत मग में उसकी
दिखा-दिखा अपनी औक़ात
घड़ा पाप का
भरा हुआ था
फिर क्यों, किसको वह भाता
बाहुबली था
राजनीति में-
पाँव जमाकर छोड़ी छाप
बना सरगना ‘अपने दल’ का
बैर बढ़ाकर अपने आप
राम नाम सत
आया जल्दी
माटी उसका था खाता
No comments:
Post a Comment