Monday, 14 October 2013

टुकड़ा कागज़ का - अवनीश सिंह चौहान

उठता-गिरता
उड़ता जाए
टुकड़ा कागज़ का


कभी पेट की चोटों को
आँखों में भर लाता
कभी अकेले में
भीतर की
टीसों को गाता

अंदर-अंदर
लुटता जाए
टुकड़ा कागज़ का

कभी फ़सादों-बहसों में 
है शब्द-शब्द उलझा
दरके-दरके
शीशे में
चेहरा बाँचा-समझा

सिद्धजनों पर
हँसता जाए
टुकड़ा कागज़ का


कभी कोयले-सा धधका,
फिर राख बना, रोया
माटी में मिल गया
कि जैसे
माटी में सोया

चलता है हल
गुड़ता जाए
टुकड़ा कागज़ का




7 comments:

  1. सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  2. बेहद सुंदर रचना।

    ReplyDelete
  3. शानदार और सार्थक रचना। बहुत बधाई

    ReplyDelete
  4. सिद्धजनों पर हॅसने और राख होकर माटी में मिल जाने वाला कागज का टुकड़ा कोई हैसियत न रखते हुए भी सम्राटों से बड़ा है। अवनीशजी आप कहॉ-कहॉ से मोती ढॅूढ़ कर लाते हैं? रचना बिल्‍कुल पाठक के मन को छू जाती है।

    ReplyDelete
  5. बेहद सुंदर नवगीत!
    - अनुज पाण्डेय

    ReplyDelete

नवगीत संग्रह ''टुकड़ा कागज का" को अभिव्यक्ति विश्वम का नवांकुर पुरस्कार 15 नवम्बर 2014 को लखनऊ, उ प्र में प्रदान किया जायेगा। यह पुरस्कार प्रतिवर्ष उस रचनाकार के पहले नवगीत-संग्रह की पांडुलिपि को दिया जा रहा है जिसने अनुभूति और नवगीत की पाठशाला से जुड़कर नवगीत के अंतरराष्ट्रीय विकास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हो। सुधी पाठकों/विद्वानों का हृदय से आभार।