Tuesday 15 October 2013

लौटे बचपन - अवनीश सिंह चौहान

अब न अजुध्या मन में बसती
अब न बगाइच वाला वह मन
कंकरीट के मकड़जाल ने
फाँस लिया है सादा जीवन

कभी पकड़ना अपनी छाया
कभी छाँह से डर कर रहना
कभी चाँद-तारों को चाहें 
कभी धूप के मोती चुनना

रस था आमों के झगड़ों में
कुट्टी में भी था अपनापन

छोटेपन के बाल-इशारे
माँ समझे या समझे बापू
जिनकी ओली ही लगती थी
सबसे ऊँचा सुन्दर टापू

गाँव किनारे जखई बाबा-
का वह चैपड़ था सिहांसन

धुक-धुक, धुक-धुक जी करता है
कितने फंदे, कितने धंधे 
चढ़ी जवानी देखे सपना
बोझिल झुके हुए हैं कंधे 

मन ही मन यह चाहूँ मुझमें
लौटे फिर से मेरा बचपन



No comments:

Post a Comment

नवगीत संग्रह ''टुकड़ा कागज का" को अभिव्यक्ति विश्वम का नवांकुर पुरस्कार 15 नवम्बर 2014 को लखनऊ, उ प्र में प्रदान किया जायेगा। यह पुरस्कार प्रतिवर्ष उस रचनाकार के पहले नवगीत-संग्रह की पांडुलिपि को दिया जा रहा है जिसने अनुभूति और नवगीत की पाठशाला से जुड़कर नवगीत के अंतरराष्ट्रीय विकास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हो। सुधी पाठकों/विद्वानों का हृदय से आभार।