अवनीश चैहान के गीत ज़मीनी सच्चाई को करीने से उजागर करते हैं। तभी तो उनके गीतों में कही हुई बात आम आदमी को अपनी ही पीड़ा का गायन लगती है। उनके गीतों में बिम्ब पूर्ववर्ती कविता के समान अलंकृत अथवा रूढ़ नहीं हैं; बल्कि बिम्ब प्रयोग का वैविध्य और नवता दोनों हैं। यही कारण है कि अवनीश चैहान की रचनाधर्मिता उजले भविष्य का संकेत देती है।
- माहेश्वर तिवारी
हरसिंगार, ब/म-48
नवीन नगर
मुरादाबाद-244001
No comments:
Post a Comment